Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: ASIA CUP अंडर 19 का आगाज आज से शुरू हो चुका है, भारतीय टीम की अंडर 19 की टीम आयुष माहत्रे की कप्तानी में भारतीय टीम उतरी. UAE ने टॉस जीता और पहले गेदबाजी का चुना किया. भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. यह दुबई के मैदान में खेला जा रहा है. टॉस के बाद दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी हुआ. बता दें, इससे पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स में इंडिया ए को सेमीफाइनल से बांग्लादेश  से हारकर बाहर होना पड़ा था. पाकिस्तान से भी लीग मैच भारत हारा था. इस टूर्नामेंट में इंडिया ख़िताब अपने कब्जे में करना चाहेगी. फैंस की निगाहें वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पर थी. और वैभव ने एक बार फिर बल्ले से कोहराम मचा दिया है.

Vaibhav Suryavanshi ने ठोका तूफानी शतक

अंडर 19 में भारतीय टीम के कप्तान आयुष माहत्रे ने ओपनिंग के लिए अपने साथ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को मौका दिया. आयुष माहत्रे जल्दी आउट हो कर चले गए लेकिन वैभव का कोहराम जारी रखा भारत को तेज शुरुआत दिलाई. वैभव को साथ देने के लिए आरोन जोन्स उतरे. दोनों के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई. Vaibhav Suryavanshi ने 50 ओवर के इस मैच UAE के गेंदबाजी की जमकर खबर ली. उन्होंने पहले अर्धशतक ठोका फिर तेज तरार पारी खेलते हुए 56 गेंद में शतक (100) पूरा कर लिया. उन्होंने इस  शतक को मरने में 9 छक्के जड़े. और UAE के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी अभी भी जारी रखा है. उनका नादाज बता रहा वह यही नहीं रुकने वाले. उनके शतक बाद ही आरोन जोन्स ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया.

शतक एक बाद नहीं थमे Vaibhav Suryavanshi ठोका दिया 150 रन

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) यही नहीं थामे इसके बाद उनका बल्ला और भी घातक हो गया. उन्होंने इसके बाद चुका और छक्का लगाते रहे. और महज 83 गेंद में 150 रन की पारी खेली. उन्होंने ऐसा करके इतिहास रच दिया. एशिया कप अंडर 19 में वह पांचवे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने 150 रन की पारी खेली है वही वह अभी नबाद खेल जारी रखे है. वैभव ने 171 रन की जबरदस्त पारी खेलकर आउट हुए. वह  बेहतरीन बल्लेबाजी कर 95 गेंद में यह पारी खेल कर आउट हुए .