6 6 6 6 6 4 4 4 4....12 छक्के 13 चौके, 21 साल की उम्र में दोहरा शतक, शमी, मुकेश, आकाशदीप की कुटाई, बाउंड्री से ठोकी 126
6 6 6 6 6 4 4 4 4....12 छक्के 13 चौके, 21 साल की उम्र में दोहरा शतक, शमी, मुकेश, आकाशदीप की कुटाई, बाउंड्री से ठोकी 126

भारत में अभी घरेलु टूर्नामेंट का दौर चल रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में सारे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे है. विजय हाजारे ट्रॉफी के दूसरे चरण में 6 दिसंबर को हैदराबाद और बंगाल के बीच खेला गया. इस मुकाबले में 21 साल के खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है. इस 21 साल के खिलाड़ी की इस बार ऑक्शन में बोली भी लगी है. और अपने प्रदर्शन के दम पर अब आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए भाई नजर आ सकता है. आइये जानते है कौन यह खिलाड़ी जिसने दोहरा शतक ठोकते ही चर्चे में आ गया है.

21 साल के इस बल्लेबाज ने ठोका दोहरा शतक

दरअसल, बंगाल के खिलाफ हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. हैदराबाद के तरफ से अमन राव पेराला और राहुल सिंह टीम की शुरुआत करने के लिए पहुंचे. अमन राव पेराला बंगाल के महबूत गेंदबाजी के आगे तेज तरार पारी खेले. शमी, आकशदीप, मुकेश कुमार समेत बंगाल के पास घातक  गेंदबाज है. लेकिन अमन राव ने ने इन गेंदबाजो की जमकर खबर ली और शतक जड़ा.

इस सलामी बल्लेबाज ने यही नहीं रुका और 156 गेंद में अपोना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया. 21 साल के बल्लेबाज अमन राव ने अपने पारी में 12 चौके, 13 छक्के जड़े. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.87 का रहा. उन्होंने अपनी पारी में 126 रन बाउंड्री से ही बना डाले.

आईपीएल 2026 में 30 लाख में लगी बोली

महज 21 साल के बल्लेबाज ने अपने दोहरे शतक से एक बार फिर नजरो में है. अमन राव पेराला को इस बार आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रूपये में खरीदा था. अब राजस्थान को आगामी आईपीएल सीजन से पहले एक और सुपरस्टार मिल गया है, इससे पहले राजस्थान के पास वैभव सूर्यवंशी जैसा युवा खिलाड़ी मौजूद है. देखना होगा आईपीएल में उनको खेलने का मौका मिलता है या नहीं.

बता दें, इस मैच में मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज ने इस मुकाबले में खूब रन लुटाए. बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने जरूर 3 विकेट लिए लेकिन इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 70 रन खर्च कर दिए। वहीं आकाश दीप ने 8 ओवर में 78 रन और मुकेश कुमार ने 7 ओवर में 55 रन लुटाए.

ALSO READ:बांग्लादेश में IPL बैन होने से BCCI को होगा कितना नुकसान? जानकर हो जायेंगे हैरान, बांग्लादेश को होगा पछतावा