Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है. बता दे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल भी जल्द आने वाला है लेकिन कुछ आने से पहले ही विवाद का करण बना हुआ है. लेकिन ICC का यह टूर्नामेंट क्रिकेट फैन्स के लिए रोमांचक बना बैठा है. अगर बात करे इस चैंपियंस ट्रॉफी का तो यह नौवां संस्करण शुरू होगा. लेकिन क्या आप को पता है कि पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कब और कहा शुरू हुई थी और किस देश ने अब तक सबसे ज्यादा इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है ? आइये आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है……
जाने पहली बार कब हुई थी Champions Trophy
अगर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की बात करे तो यह सन्न 1998 में हुआ था और इसकी मेजबानी बांग्लादेश ने किया था. और इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीम ने हिस्सा लिया था जिसे दो ग्रुप में बाँट दिया जाता है. उस समय के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया था, वही दूसरी ओर देखा जाए तो वेस्टइंडीज ने भारत को हरा कर फाइनल में जगह बना लिया था. पहले चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला ढाका में खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी.
किस देश के नाम थी सबसे ज्यादा Champions Trophy
अब तक हुई चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीमें
सन् मेजबान विजेता उपविजेता
1998 बांग्लादेश द. अफ्रीका वेस्टइंडीज
2000 केन्या न्यूजीलैंड भारत
2002 श्रीलंका भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से विजेता
2004 इंग्लैंड वेस्टइंडीज इंग्लैंड
2006 भारत ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज
2009 द. अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड
बता दे अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कुल 8 बार हो चुका है. और देखा जाए तो अब तक सबसे ज्यादा बार जितने वाली चैंपियंस ट्रॉफी आस्ट्रेलिया टीम है. आस्ट्रेलिया ने कुल दो बार चैंपियंस ट्रॉफी 2006 और 2009 में अपने नाम की है. वही अगर देख जाए तो भारत ने भी दो बार ट्रॉफी पर कब्जा किया लेकिन भारत को एक बार पूर्ण चैंपियन नही बन पाया था.
दरअसल में 2002 में ट्रॉफी पर तो कब्जा किया लेकिन श्रीलंका के साथ शेयर करना पड़ा और दूसरी बार भारत 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया. इसके अलावा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत हासिल की है.
इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2006 और 2009 में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था. भारत भी 2 बार चैंपियन बना है, लेकिन दोनों बार उसे पूर्ण चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त नहीं हुआ. भारत 2013 में चैंपियन, लेकिन 2002 में उसे श्रीलंका के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी. उसके अलावा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार ट्रॉफी जीती हुई है.
Read More : IND vs AUS : विराट कोहली या स्टीव स्मिथ, मेलबर्न के मैदान में कौन किस पर है भारी ? देखे पूरा आकड़ा