महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे विश्व कप जीता था। जिसके बाद से 3 बार भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने के करीब गई लेकिन जीत नहीं सकी। जिसके कारण ही अब बीसीसीआई ने World Cup 2027 की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। जिसके कारण ही अब गौतम गंभीर के 2 फेवरेट खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान बनाया जाएगा।
World Cup 2027 में BCCI इन्हें सौंपने वाली है जिम्मेदारी
टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट में कप्तानी फिलहाल रोहित शर्मा करते हुए नजर आ रहे हैं, जोकि मौजूदा समय में 37 वर्ष के हो चुके हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे हिटमैन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। जिसके कारण ही World Cup 2027 में चयन के लिए मौजूद नहीं रहेंगे। ऐसे में टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश करनी पड़ेगी।
जिसके लिए फिलहाल श्रेयस अय्यर का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है। जिनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल फाइनल खेला तो वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स को तो उन्होंने बतौर कप्तान ट्रॉफी भी जीताई। उनकी कप्तानी का स्तर देखने के बाद ही अब टीम इंडिया उन्हें वनडे क्रिकेट का अगला कप्तान बना सकती है। अय्यर वनडे क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं, जहाँ पर उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए रन भी बनाया है।
इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है टीम की उपकप्तानी
भारतीय टीम World Cup 2027 के लिए कई लीडर बनाना चाहती है। जिसके लिए श्रेयस अय्यर को कप्तानी मिलेगी, लेकिन उनके साथ लीडरशिप ग्रुप में ऋषभ पंत और शुभमन गिल भी नजर आने वाले हैं। श्रीलंका दौरे के लिए जब टीम इंडिया की वनडे टीम का चयन हुआ तो उसमें शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया था।
आईपीएल में बतौर कप्तान फेल होने के कारण अभी गिल को कप्तानी तो नहीं सौंपी जाएगी, लेकिन उन्हें उपकप्तानी सौंपकर भविष्य के लिए जरूर तैयार किया जाएगा। जिससे श्रेयस अय्यर के बाद गिल टीम की कप्तानी कर सके। इसके अलावा लीडरशिप ग्रुप में ऋषभ पंत का भी बहुत बड़ा रोल होने वाला है।