आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम 2 अहम सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जारी है तो वही न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 और महत्वपूर्ण होने वाला है. इन दो महीने में यह सीरीज खेली जाएगी तो वही उसके बाद टी20 विश्वकप भी खेला जायेगा. आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी को होगा और 8 मार्च तक खेला जयेगा. भारत 7 तारीख को USA के खिलाफ पहला मैच खेलेगा. भारत इस बाद डिफेंडिंग चैंपियंन है और इस बार ट्रॉफी को डिफेंड करने की चुनौती है. लेकिन उसके पहले भारत को झटका लगा है.
T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्या को झटका
भारतीय टीम के अभी मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव है और उपकप्तान शुभमन गिल है. लेकिन T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कप्तान और उपकप्तान दोनों आलोचनाओ का सामना कर रहे हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव का कप्तान बनने के बाद से बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए है. असल में उनके कप्तानी में तो टीम भले जीत रही है लेकिन उनके अर्धशतक आये ही एक लम्बा समय हो चुका है. सूर्यकुमार यादव ने 2025 में अब तक कुल 18 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में उन्होंने 15.07 की औसत से सिर्फ 196 रन बनाए हैं. एक भी अर्धशतक नही इस साल नहीं लगा सके है. इसलिए वह टीम में बस बतौर कप्तान खेल रहे है. लेकिन अगर कप्तान नहीं रहते है तो उनकी टीम में जगह भी नहीं बनती.
टी20 विश्वकप से पहले नए कप्तान का नाम
T20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में 2 महीने भी नही है. ऐसे में भारतीय टीम कप्तान तो नहीं बदलना चाहेगी. लेकिन टी20 विश्वकप से पहले नए कप्तान की चर्चा सब कर रहे है. क्योकि टी20 विश्वकप के बाद सूर्या अब शायद ही कप्तान बन रहे. ऐसे में यह चर्चा अभी से हो चुकी है. सूर्या की कप्तानी छीन जाएगी. ऐसे में उनकी जगह टीम में कप्तानी कौन करेगा.
बता दें, जब रोहित शर्मा ने संन्यास लिया तब हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का नाम बेहद चर्चा में बना हुआ था. लेकिन सूर्या को अचानक कप्तान नियुक्त किया है. लेकिन अब हार्दिक पांड्या एक दांवेदार है जो टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के नए कप्तान बन सकते हैं. हलानी गिल का नाम चर्चा में है लेकिन वह खुद बल्ले से रन बनाने के लिए जूझ रहे है.
ALSO READ:सूर्यकुमार यादव से छीन लेनी चाहिए टी20 कप्तानी? जानिए क्यों भड़के सौरव गांगुली, दिया बड़ा बयान
