आईसीसी T20 world cup 2026 कप जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. कई टीम का स्क्वाड ऐलान हो रहा है. BCCI ने भारतीय टीम का सबसे पहले ही ऐलान कर दिया था. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान किया था. T20 world cup 2026 के लिए इंग्लैंड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. वही अब एक ऐसे देश ने कप्तान का ऐलान किया है. जिसके कप्तान और उपकप्तान दोनों भारतीय टीम. आइये जानते है किन खिलाड़ियों को मिला मौका. कौन है वह भारतीय खिलाड़ी जिन्हें बनाया गया कप्तान.
ओमान ने किया अपने टीम का ऐलान
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले इस T20 world cup 2026 के लिए ओमान की टीम का ऐलान किया गया हैइस टूर्नामेंट के लिए जतिंदर सिंह को ओमान की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, वह भारतीय मूल के हैं. जतिंदर का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. हालांकि, वे छोटी सी उम्र में ही ओमान में बस गए. वह अक्सर भारत आते रहते हैं. एशिया कप में कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी काफी घुले मिले उनसे कई सारे टिप्स भी लेते है. ओमान के उपकप्तान भी विकेटकीपर बल्लेबाज विनायक शुक्ला को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. वह भी भारतीय मूल के है.
बता दें, ओमान वर्ल्ड कप में ग्रुप B में शामिल है, जिसमें सह-मेजबान, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीम है। ओमान की टीम का पहला मैच 9 फरवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ होगा.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ओमान की टीम
जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (उप-कप्तान), मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्ज़ा, वसीम अली, करण सोनावाले, फैसल शाह, नदीम खान, सुफ़यान महमूद, जय ओडेड्रा, शफ़ीक जान, आशीष ओडेड्रा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह
