ICC T20 WORLD CUP 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे है. भारत इस बार डिफेंडिंग चैंपियन है और अब तक किसी देश ने लगातार 2 बार यह ट्रॉफी नहीं जीती है ना ही मेजबान देश ने अब तक जीता है. ऐसे में भारत यह कारनामा कर रिकॉर्ड बना ही देगा. भारत इस बार गंभीर और सूर्या के लीडरशिप में टी20 वर्ल्ड कप की अगुवाई करेगा. ऐसे में पिछले बार की तरह इया बार अपने घर में भारत चैंपियंस बनना चाहेगा. लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को बुरी खबर मिली है. जिसे टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह बड़ा झटका कहा जा सकता है.
तिलक वर्मा हुए बाहर! अचानक करना पड़ा सर्जरी
ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का पहला मुकाबला 7 फरवरी को खेला जाना. लेकिन उससे पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है जो विश्वकप की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम था. टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड एक जैसा था. अब भारत के सबसे मैच विनर तिलक वर्मा का अचानक ऑपरेशन करना पड़ा है. दरअसल 7 जनवरी की सुबह राजकोट में नाश्ता करने के बाद तिलक को शरीर के निचले हिस्से में अचानक तेज दर्द हुआ. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद उनकी सर्जरी की गयी. तिलक वर्मा की यह सर्जरी सफल रही है. और अब वह दर्द से आराम में है.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले तिलक वर्मा हुए बाहर!
तिलक वर्मा की इस सर्जारी से उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना तय हो गया है. यही नहीं एशिया कप में फाइनल में अपने दम पर जिताने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा की चोट को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के अलावा वर्ल्ड कप के शुरुआती एक-दो मैचों में भी उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है.
ALSO READ:ICC के रिजेक्ट करने के बाद बांग्लादेश ने फिर दिया बयान, बताया भारत में टी20 वर्ल्ड को खेलेगा या नहीं
