भारत

भारतीय टीम को भारत में हारना एक बड़ी बात है. न्यूजीलैंड ने भारत को तीसरे वनडे मैच में बुरी तरह से हराया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ जब भारत में सीरीज कीवी टीम ने जीता है. इस सीरीज में भारत के लिए सबसे घात साबित हुए डेरिल मिचेल. उन्होंने दूसरे और तीसरे मैच में जबरदस्त शतक ठोका. और भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन गये. उन्होंने मैच में जीत योगदान दिए. साथ में वह “प्लेयर ऑफ़ मैच” और “प्लेयर ऑफ़ सीरीज” जीत लिए. उन्होंने मैच के के बाद भारत के खिलाफ मिली जीत को बड़ा जीता बताया.

डेरिल मिचेल ने कहा ये बात जीत लिया हर भारतीय का दिल

डेरिल ने प्लेयर ऑफ़ सीरीज और प्लेयर ऑफ़ मैच का अवार्ड जीत लिया उन्होंने बताया भारत में मिली जीत बहुत ही महत्वपूर्ण है और कहा कि,

“वाह, क्या बात है! बहुत अच्छा लगा. मुझे लगता है कि इससे टीम को फायदा हुआ है और भारत में मिली जीत हमारे लिए बहुत खास एक टीम के तौर पर, जिस तरह से हमने बल्ले से साझेदारियां बनाईं, जिस तरह से हमने शुरुआत की और फिर ग्लेन फॉग (ग्लेन फिलिप्स) ने आकर शानदार प्रदर्शन किया, वो वाकई लाजवाब है. अपने साथियों के साथ मैदान पर होना और उस पल में खो जाना, और जीत हासिल करना वाकई बहुत अच्छा लगता है. मैं बस अपना पूरा ध्यान खेल पर केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं, जिसके लिए मैं गेंद को ध्यान से देखूंगा और बार-बार यही दोहराऊंगा, और उम्मीद है कि अच्छे फैसले लूंगा. और सफलता मिलना भी अच्छा है. जीपी मेरा अच्छा दोस्त है और उसे शतक बनाते देखना भी शानदार है.”

ग्लेन फिलिप्स की जमकर सराहना

उन्होंने कहा कि,

“साझेदारियां ऐसी चीज हैं जिन पर हमें एक टीम के तौर पर गर्व है. जीपी के साथ ऐसा करना, जो जाहिर तौर पर लंबे समय से चोट के कारण बाहर थे, और जिस तरह से उन्होंने वापसी की है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. मुझे अपने देश के लिए खेलना बहुत पसंद है और यहाँ तक पहुँचने में थोड़ा समय लगा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में बिताए उन सभी वर्षों ने मुझे अपना खेल सीखने और फिर रजत पदक जीतने के बाद आगे की रणनीति तय करने में मदद की. मुझे इस समूह का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है और यह बहुत शानदार है.”

ALSO READ:हार के बाद जमकर भड़के शुभमन गिल, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, हर्षित और नितीश को लेकर किया बड़ा ऐलान