IND vs NZ: नागपुर के मैदान में भारत की जीत और भारत के बल्लेबाजो का जबरदस्त प्रदर्शन देखने के बाद अब बारी है रायपुर के मैदान में दूसरे टी20 का है. दोनों टीम के कप्तान ने टॉस के लिए मैदान में उतरे. कीवी टीम के कप्तान ने सिक्का उछाला लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके और टॉस हार गये. IND vs NZ दूसरे मैच में कीवी टीम के कप्तान ने टॉस हार गये. सूर्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. और एक बार फिर भारत को बल्लेबाजी का न्योता मिला है.IND vs NZ के इस मैच में भारत जीत हासिल कर 2-0 का लीड लेना चाहेगा लेकिन कीवी टीम भी जबरदस्त टक्कर दे सकती है.
कप्तान सूर्यां बदल दी टीम, बताया बुमराह को किया बह
भारतीय टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव ने IND vs NZ के दूसरे मैच में टॉस के बाद बात करते हुए अपने टीम के बारे चर्चा की उन्होंने बताया इस मैच में एक बदलाव किया है. अक्षर पटेल को बाहर किया है. जिसका वजह उनका चोट है. वही उन्होंने उनके जगह नए खिलाड़ी को मौका दिया है. उन्होंने कुलदीप को मौका दिया है वही जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. उनकी जगह हर्षित को मौका दिया है. कप्तान सूर्या ने बात करते हुए कहा कि,
“हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच पर हल्की ओस है, हमने हाल ही में लक्ष्य का पीछा नहीं किया है, इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं. मौसम अच्छा लग रहा है. हम हर मैच खेलते हैं, हर पहलू में सुधार करने की कोशिश करते हैं, हम हर विभाग में यही करने की कोशिश करेंगे. हमारी टीम में दो बदलाव हैं – अक्षर को कल रात चोट लगी थी, बुमराह आराम कर रहे हैं, हर्षित और कुलदीप टीम में शामिल हुए हैं”
IND vs NZ में भारतीय टीम की प्लेइंग XI
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, , वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
डेवन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), ज़ाकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
