Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड के बीच भारत ने टी20 में अपनी बादशाहत साबित कर दी है. दूसरे टी20 मैच में भारत ने लगभग 5 ओवर शेष रहेते ही 208 रन का लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में ईशान किशन ने बेहतरीन पारी खेली ही. लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लम्बे समय बाद अपने फॉर्म को हासिल किया बल्कि नाबाद रहकर भारत को जीत भी दिलाई. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने फेवरेट शॉट खेलकर चौके और छक्के भी जाड़े उन्होंने 37 गेंद में 82 रन बनाये 4 छक्का और 9 चौके जड़े. कप्तान ने इस मैच में जीतने के बाद पोस्ट मैच में क्या कहा आइये जानते है.
जीत के बाद ईशान पर भड़के Suryakumar Yadav, कहा- मुझे ईशान पर गुस्सा आया
जीत के बाद कप्तान सूर्या (Suryakumar Yadav) ने कहा कि,
“मुझे नहीं पता कि ईशान ने दोपहर के खाने में क्या खाया था या मैच से पहले क्या प्री-वर्कआउट किया था, लेकिन मैंने कभी किसी को 6 विकेट पर 2 रन गिरने के बाद इस तरह बल्लेबाजी करते हुए और पावरप्ले के अंत तक 67 या 70 रन बनाते हुए नहीं देखा. मुझे यह अविश्वसनीय लगा. 200 या 210 रनों का पीछा करते हुए, हम बल्लेबाजों से यही चाहते हैं – मैदान पर उतरें, खुलकर खेलें, अपने खेल का आनंद लें. और आज उसने बिल्कुल यही किया.”
Suryakumar Yadav ने कहा ईशान ने मुझे स्ट्राइक नहीं दिया
“सबसे अच्छी जगह पर बैठकर मैच देख रहा था. मुझे गुस्सा आया कि उसने पावरप्ले में मुझे स्ट्राइक नहीं दी, लेकिन कोई बात नहीं. मुझे थोड़ा समय मिला, मैंने आठ-दस गेंदें खेलीं, और मुझे पता था कि बाद में, जब मुझे समय मिलेगा, तो मैं इसकी भरपाई कर लूंगा”
Suryakumar Yadav ने ईशान की तारीफ़ कहा- “सबसे बड़ा प्लस पॉइंट – उसका अपना फॉर्म”
बिल्कुल. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, मैं नेट में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. पिछले दो-तीन हफ्तों में मैंने घर पर जो कुछ भी किया, उससे मदद मिली. मुझे अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिला, अभ्यास सत्र भी अच्छे रहे, और मैं अभी जो कुछ भी हो रहा है उसका भरपूर आनंद ले रहा हूँ.
ओस के बीच उन्हें 208 रनों पर रोकना
हाँ, मुझे लगता है कि यह एक शानदार प्रयास था. जब वे 100 या 110 रन पर 2 विकेट के आसपास थे, तो हमने सोचा था कि कुल स्कोर 225 या 230 होगा, जैसा कि नागपुर में हुआ था. लेकिन कुलदीप, वरुण और दुबे के उस एक ओवर ने जिस तरह से गेंदबाजी की
जब उनसे पुछा गया कि- विरोधियों को डराना शुरू कर दिया है. हर कोई सोच रहा है, “हम भारत को कैसे रोकें?” इसका जवाब देते हहुये उन्होंने कहा कि,
“मुझे अभी जो हो रहा है, उसका बहुत आनंद आ रहा है. टीम में बहुत खुशनुमा माहौल है, और मैं चाहता हूं कि सभी इस खुशनुमा माहौल में रहें. हम चाहे कुछ भी हो जाए, उसी तरह की क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं और कोई कसर नहीं छोड़ेंगे”
ALSO READ:दूसरा मैच हारकर 140 करोड़ भारतीय का दिल जीत ले गए मिचेल सैंटनर, कहा- ‘इनके सामने 300…”
