भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की सीरीज खेली जा रही है. इसमें 3 मैच हो चुके और भारत ने तीनो में जीत हासिल किये है. भारतीय टीम के लिए तीसरा मैच बेहद आसान साबित हुआ जब महज 10 ओवर में ही मैच के साथ सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया. इस मैच के साथ ही भारतीय टीम ने अब गंभीर और सूर्या के नेतृत्व में लगातार सीरीज जीत चुका है. अब भारत का बाकी बचे हुए 2 मुकाबले और खेलने है लेकिन उसके पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम को बड़ा झटका लगा है और सूर्या के धुरंधर बल्लेबाज 2 मैच से बाहर हो चुके है.
सीरीज जीतने के बाद भारत को लगा झटका
भारत ने 3-0 से सीरीज जीत लिया है. और इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बाकी बचे हुए 2 मैच से भी तिलक वर्मा बाहर हो चुके है. तिलक वर्मा इससे पहले केवल 3 मैच के लिए बाहर हुए थे और उनके फिट होने की उम्मीद थी लेकिन अब बाकी बचे हुए 2 मैच से भी बाहर हो गये है. हालाँकि अब उनका टी20 वर्ल्डकप खेलना तय लग रहा है. खबर के अनुसार वह 4 फरवरी से पहले टीम इंडिया से जुड़ जायेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा होंगे.
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 साल का यह बल्लेबाज 3 फरवरी को मुंबई में भारतीय टीम से जुड़ेगा. इसके बाद 4 फरवरी को नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2026 का वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा.
श्रेयस अय्यर को भी मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका
श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा की जगह मौका मिला था लेकिन उनको अभी तक प्लेइंग इलेवन में मौका नही दिया गया है. वह शुरू में 3 मैच के लिए चुने गये थे लेकिन अब बाकी बचे 2 मैच में भी वह टीम में बने रहेंगे. ऐसे में सीरीज जीने के बाद यही उम्मीद होगी श्रेयस को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
हालाँकि तिलक की जगह बल्लेबाजी ईशान किशन कर रहे है और शानदार हिसाब से पिट रहे है. अभी तक तिलक की कमी नही महसुस हुई है.
