Abhishek Sharma: "मै अपने लिए नहीं देश...", प्लेयर ऑफ़ मैच का अवार्ड लेते हुए अभिषेक शर्मा ने दिया बयान
Abhishek Sharma: "मै अपने लिए नहीं देश...", प्लेयर ऑफ़ मैच का अवार्ड लेते हुए अभिषेक शर्मा ने दिया बयान

Abhishek Sharma: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच नागपुर में भारत ने 48 रन से अपने नाम कर लिया है. टी20 विश्वकप से पहले अपनी तैयारियों को पूरी तरह से परखने के लिए यह सीरीज बेहद अहम् थी. भारत की मजबूत तैयारी भी दिखी. भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा और कीवी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दिया. Abhishek Sharma ने पॉवरप्ले में ही नही बल्कि उसके बाद चौके और छक्के जड़ दिए. उन्होंने इस पारी में 8 छक्के और 5 चौका जड़े जिसके मदद से 35 गेंद में 85 रन बनाया. इसलिए जीत में उनकी सबसे बड़ी भूमिका रही और उनको प्लेयर ऑफ़ मैच भी चुना गया है.

Abhishek Sharma ने बताया कैसे मारते है इतने छक्के

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से अपने छक्के के बारे में बात करते हुए जवाब दिया उन्होंने कहा कि,

“मुझे लगता है, सर, मैंने एक बात समझ ली है कि अगर आप सभी गेंदों को सही ढंग से मारना चाहते हैं, अगर आप 200 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलना चाहते हैं, तो आपको उस इरादे को अपने अंदर रखना होगा और उसके लिए बहुत अभ्यास करना होगा. क्योंकि अगर आप इन सभी टीमों को देखें, तो उनके पास मेरे लिए हमेशा एक योजना होती है. अब तक, मुझे लगता है कि यह सिर्फ फील्डिंग की बात नहीं है, यह पिचिंग और बॉलिंग के बारे में भी है.”

“इसलिए यह मेरी तैयारी के बारे में है जो मैं मैचों से पहले करता हूं, क्योंकि मेरे पास इससे पहले दो-तीन दिन या शायद एक हफ्ता होता है. इसलिए मुझे अपने मन में पता था कि मुझे इन गेंदबाजों से चुनौती मिलेगी और मैंने यही सोच रखी थी. लेकिन ज़ाहिर है, मैं अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करूंगा और मैंने इसके लिए काफी अभ्यास किया है.”

क्या छक्के मारना जोखिम भरा तरीका है? Abhishek Sharma ने कहा देश के लिए..

“मुझे नहीं लगता कि यह जोखिम भरा है, लेकिन मेरे लिए, मुझे लगता है कि यह मेरा, मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मेरा कम्फर्ट ज़ोन है, लेकिन मैं हमेशा चाहता हूं कि टीम पहले रन बनाए क्योंकि वे पहले छह ओवरों का इस्तेमाल करना चाहते हैं और मैंने नेट प्रैक्टिस से पहले भी इसी का अभ्यास किया है. और यह बात हमेशा मेरे दिमाग में रहती है, क्योंकि अगर आप सभी गेंदबाजों को देखें, सभी मुख्य गेंदबाजों को, और आप जानते हैं, सभी टीमों के गेंदबाज, वे पहले, दूसरे या तीसरे ओवर फेंकते हैं. और अगर मैं पहले तीन-चार ओवरों में रन बना लेता हूँ, तो, आप जानते हैं, हमारा पलड़ा भारी रहता है.”

ALSO READ:“बस उसके मेहनत का फल भोग रहा टीम…”, जीत के बाद भड़के सूर्यकुमार यादव, इन्हें सुनाया खरी-खोटी