Abhishek Sharma ने बताया उस बल्लेबाज का नाम जो तोड़ देगा युवराज का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड
Abhishek Sharma ने बताया उस बल्लेबाज का नाम जो तोड़ देगा युवराज का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड

Abhishek Sharma: भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में तीसरा मैच में गुवाहाटी में भारत ने अपने नाम कर सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया. भारतीय टीम ने इस मैच में बेहतरीन ही नही तूफानी बल्लेबाजी की. पहले गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका को 153 रन रोका. जवाब में भारत ने महज 10 ओवर में यह मैच खत्म कर दिया है. भारतीय टीम के बल्लेबाज ओपनिंग से ही कीवी गेंदबाजो की जमकर पिटायी की. भारत ने यह मुकाबला जीतते ही सीरीज 3-0 से भी जीत लिया है. वही इस  मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma ) ने अपने बल्लेबाजी से कहर ढा दिया.

अभिषेक (Abhishek Sharma ) ने महज 14 गेंद में भारत के दूसरे सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज बने. युवराज का रिकॉर्ड नही तोड़ सके लेकिन अपना रिकॉर्ड जरुर बना दिए है. उन्होंने महज 20 गेंद नाबाद खेली और 68 रन की पारी खेली.

Abhishek Sharma ने युवराज के सबसे तेज अर्धशतक रिकॉर्ड पर बोला

क्या वही युवराज का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, इस पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma ) ने कहा

“टीम मुझसे यही चाहती है और मैं बस हर बार इसे निभाना चाहता हूँ. लेकिन ज़ाहिर है, हर बार ऐसा करना आसान नहीं होता, पर मुझे लगता है कि यह मानसिक तैयारी और ड्रेसिंग रूम के माहौल पर भी निर्भर करता है. युवराज के सबसे तेज़ टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ना किसी के लिए भी नामुमकिन से भी ज़्यादा है, लेकिन फिर भी, आप कभी नहीं जानते. कोई भी बल्लेबाज़ ऐसा कर सकता है क्योंकि मुझे लगता है कि इस सीरीज़ में सभी बल्लेबाज़ों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी मज़ा आने वाला है.”

Abhishek Sharma पहली गेंद पर छक्का कैसे लगाते है. उन्होंने कहा कि,

“मैं यह नहीं कहूँगा कि मैं पहली गेंद से ही छक्का मारना चाहता हूँ. यह बस वो सहज प्रवृत्ति है जो मुझे विकेटों के बीच मिलती है. मैं गेंदबाज़ के बारे में सोचता हूँ कि क्या वो मेरी पहली गेंद पर आउट होना चाहता है, फिर वो मुझे क्या फेंक सकता है, ये सब हमेशा मेरे दिमाग में रहता है और मैं बस उस गेंद पर खेलना चाहता हूँ.

(क्रीज से बाहर निकलकर लेग साइड की ओर बढ़ते हुए ऑफ साइड तक पहुंचने के बारे में)

अगर आप इसे देखें, तो यह सब फील्डिंग की स्थिति के बारे में है क्योंकि मैं कभी भी लेग साइड की ओर तब तक कदम नहीं बढ़ाता जब तक मुझे फील्डिंग करने का मौका न मिले… लेग साइड तो है ही, क्योंकि अगर मुझे अपने लिए जगह मिल जाती है, तो मेरे पास ऑफ साइड का पूरा मैदान खाली हो जाता है. इसलिए, यह बात हमेशा मेरे दिमाग में रहती है। मैं बस फील्डिंग के साथ खेलना चाहता हूं.

ALSO READ:Suryakumar Yadav: “गंभीर से नही मैंने वही से सीखा…”, कप्तान ने गंभीर को नजरअंदाज कर अपने बल्लेबाजी का इन्हें दिया श्रेय