ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने में अब गिनती के 30 दिन बचे है. 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के इस बार भारत और श्रीलंका दोनो देश संयुक्त मेजबान है. पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. लेकिन इस बीच एक और देश बांग्लादेश ने भी ICC से अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट करने के लिए पत्र लिख दिया है. दरअसल, BCCI ने बांग्लादेश के प्रमुख गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज करने पर बांग्लादेश बोर्ड ने एक के बाद एक भारत को झटका दे रहा है. दरअसल, बांग्लादेश ने भारत में खेलने से मना करने के बाद आईपीएल का प्रसारण अपने देश में बैन कर चुका है.
बांग्लादेश बोर्ड ने बताया अब अगला कदम क्या होगा
बांग्लादेश ने ICC को पत्र लिखकर अपने मैच शिफ्ट करने को खा अभी तक ICC के तरफ से कोई अधिकारिक रूप से इस पर जवाब नहीं आया है. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब एक और बयान जारी की है जिमसे बताया है की वह आगे क्या करेंगे. बांग्लादेश बोर्ड ने कहा, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अमीनुल इस्लाम ने कहा कि,
“हमने बोर्ड के सभी निदेशकों के बात करने के बाद आईसीसी को लेटर लिखा है. इससे पहले दो बैठकें कीं और मौजूदा हालात में हमें भारत में अपनी टीम को भेजना सुरक्षित नहीं लगता है. हमने आईसीसी के सामने अपनी बात रख दी है। हमारे लिए सुरक्षा एक मुख्य विषय है. उम्मीद है कि आईसीसी की तरफ से हमें जल्दी ही मिलने के लिए बुलाया जाएगा और जहां अपनी चिंता व्यक्त कर सकेंगे”
“ये वर्ल्ड कप ICC करा रहा, BCCI नही…”, बांग्लादेश की धमकी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ अमीनुल इस्लाम का अगला कदम क्या होगा. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि, “यह हमारे द्वारा भेजे गए ईमेल के जवाब पर निर्भर करेगा. इस समय हमें नहीं पता है कि आईसीसी की तरफ से क्या जवाब आएगा? हम बीसीसीआई से बात नहीं कर रहे हैं, क्योंकि ये आईसीसी का इवेंट है और हम आईसीसी से बात कर रहे हैं.”
बांग्लादेश बोर्ड ने यह साफ़ कर दिया है कि वह भारत से कोई बातचीत नहीं करेगा. बल्कि ICC के जवाब के अनुसार अगल कदम उठाएगा. अब देखने वाली बात होगी ICC बांग्लादेश से क्या कहता है. वही यह मैच भारत में खेलने आयेगा या नहीं. अगर ऐसा कुछ होता है तो क्या ICC कुछ बदालव कर अकेगी
