वैभव सूर्यवंशी की भारतीय टी20I टीम में एंट्री, संजू सैमसन बाहर, नंबर 3 पर ईशान किशन, अगर BCCI वैभव की कराती है एंट्री!
वैभव सूर्यवंशी की भारतीय टी20I टीम में एंट्री, संजू सैमसन बाहर, नंबर 3 पर ईशान किशन, अगर BCCI वैभव की कराती है एंट्री!

भारत में अभी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी चल रही है. टीम में शुभमन गिल जिस तरह से बाहर हुए सब हैरान थे. दरअसल यह मॉडर्न क्रिकेट है जिसमे अगर आपने आप को फिट करना बेहद जरुरी है. अब इस बीच एक 14 साल के खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी से सनसनी मचा रखी है. जिसकी वजह से अब आने वाले समय में अब वैभव सूर्यवंशी को ज्यादा दिन तक आप भारतीय टीम से दूर नहीं देखेंगे. भारतीय टीम के सीनयर टी20 स्क्वाड में अब वैभव सूर्यवंशी के नाम की चर्चा तेज हो गयी है. हर कोई वैभव की काबिलियत देख कर हैरान है.

वैभव सूर्यवंशी की भारतीय टी20I टीम में एंट्री,

भारतीय टीम में अगर वैभव सूर्यवंशी की एंट्री होती है तो सबसे पहले संजू सैमसन की जगह खतरे में पड़ेगी. यह इसलिए नहीं की भारतीय टीम को नए ओपनिंग जोड़ी की जरूरत है बल्कि इसलिए यह वैभव सूर्यवंशी है जिनको बाहर रखना अब मुश्किल ही है. वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी और आंकड़े यह गवाही दे रहे है उनकी टीम इंडिया में एंट्री होते ही उन्हें ओपनर बनाया जा सकता है. दरअसल, वैभव और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हुए पॉवर प्ले के जबरदस्त खिलाड़ी है. पॉवर प्ले में यह दोनों बल्लेबाज टीम को जबरदस्त फायदा दिला सकते है. यह एक सबसे घातक ओपनिंग जोड़ी बनेगी.

संजू होंगे बाहर, ईशान को मिलेगा मौका

वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी की बात करे तो U19 एशिया कप में 262 रन, स्ट्राइक रेट 162 से ज्यादा। UAE के खिलाफ 95 गेंदों पर 171 रन। दक्षिण अफ्रीका U19 के खिलाफ 74 गेंदों पर 127 रन (96 रन सिर्फ बाउंड्री से).विजय हजारे ट्रॉफी में 36 गेंदों पर शतक – दुनिया के सबसे युवा लिस्ट A शतकवीर (14 साल 272 दिन). यही नहीं आईपीएल डेब्यू में भी उन्होंने सबसे तेज श्सत्क जड़ कर सनसनी मचा चुके है.

इसलिए वैभव की एंट्री होते ही संजू सैमसन का जगह सबसे पहले खतरे में आएगी और वह बाहर हो जायेंगे. वही वैभव विकेटकीपर नहीं इसलिए ईशान किशन मुख्य विकेटकीपर बन सकते है. ईशान नंबर 3 पर उतर सकते है और इस तरह से भारत का टॉप आर्डर एक बेहद ही खतरनाक बल्लेबाजी क्रम तैयार हो सकता है. वही मिडिल आर्डर के लिए हार्दिक और रिंकू सिंह भी होंगे. भारत की मजबूत टीम तैयार हो सकती है.

ALSO READ:तिलक वर्मा बाहर! संकट में TEAM INDIA को मिला खूंखार खिलाड़ी, टी20 स्क्वाड में एंट्री