भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच साल 2025 में वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी थी. लेकिन दोनों देश के बीच जारी गतिरोध और बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल को देखते हुए भारत के तरफ से यह सीरीज रद्द कर दी थी. लेकिन अब एक बार फिर दोनों देश के बीच साल 2026 में सीरीज की घोषणा हो चुकी है. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN ) के बीच 3 टी20 और 3 वनडे के लिए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. भारत बांग्लादेश का दौरा करेगी. यह सीरीज इस लिए अहम् हो जाती है कि आईपीएल में 9.25 करोड़ में बिके मुस्तफिजुर रहमान पर बैन करने की मांग हो रही है.
IND vs BAN सीरीज का शेड्यूल हुआ ऐलान
भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच वनडे और टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम अगस्त से लेकर सितंबर तक इस दौरे पर रहेगी, जहां वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार सीरीज को रीशेड्यूल कर दिया गया है. 28 अगस्त को भारत बांग्लादेश जायेगी. वही पहला वनडे 1 सितम्बर, दूसरा 3 और तीसरा वनडे 6 सितम्बर को खेला जायेगा. वही टी20 सीरीज की बात करे तो पहला मैच 9 सितंबर को होगा, दूसरा मैच 12 सितंबर और तीसरा टी20 13 सितंबर को खेला जायेगा. भारत और बांग्लादेश के बीच यह शेड्यूल खुद बांग्लादेश ने अपने कैलेंडर में ऐलान कर दिए है.
BCCI ने नहीं दिया है कोई अपडेट
इस शेड्यूल पर BCCI के तरफ से कोई अपडेट नहीं दिया गया है. वही बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं हैं, ऐसे में टीम इंडिया वहां का दौरा करेगी कि नहीं, इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई सीरीज से पहले एक रिपोर्ट जरूर मांगेगा. बता दें, भारत-बांग्लादेश सीरीज ही नहीं अभी तक आईपीएल में KKR से ख़रीदे खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदने के बावजूद अभी खेलने पर संशय बना हुआ है बैन करने की मांग तेजी से उठ रही है.
