पहले टी20 मैच नागपुर के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होने हुई है. जिसके लिए दोनों टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और मिचेल सैंटनर टॉस के लिए उतरे तो एक बार फिर सूर्या टॉस हार गये. वही कीवी कप्तान ने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. वनडे सीरीज में भारत में पहली बार सीरीज जीतने के बाद कीवी टीम अपने पूरे आत्मविश्वास में है. लेकिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक बार फिर अपने अंदाज में बल्लेबाजी की. हालाँकि पहले ही 2 ओवर में भारत को 2 झटके लगे. लेकिन एक छोर अभिषेक नाम का तूफ़ान शांत था. जो आखिर कर वो बाहर आया है.
साल शुरुआत के अभिषेक तूफ़ान
अभिषेक शर्मा के लिए साल का पहला मैच और अपना धुरंधर अंदाज में शुरुआत भी कर दी. भारत के लिए पारी की शुरात करने उतरे अभिषेक और संजू उतरे. संजू ज्यादा देर नही टिके सके 10 रन बना सके. उनके बाद ईशान भी आये लेकिन वह 8 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन एक छोर पर अभिषेक शर्मा ने कोहराम मचा दिया. अभिषेक ने अपने अंदाज में शुरुआत किया. उन्होंने हर गेंदबाजी की पिटाई की. पॉवर प्ले के बाद अब भी नही रुके. हालाँकि ऐसा लग रहा था यह शतक लगा सकेंगे लेकिन दुर्भाग्य वश आउट हो गये. उन्होंने 35 गेंद में 8 छक्के और 5 चौका जड़ कर 84 रन बनाकर आउट हुए.
अभिषेक ने तोड़ा गुरु युवराज का रिकॉर्ड, लगा दिया सबसे ज्यादा छक्का
भारतीय टीम के तरफ आज अभिषेक शर्मा अकेले वो बल्लेबाज थे जो सबसे जयादा विस्फोटक और सबसे ज्यादा रन भी जड़े. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी और युवराज सिंह अपने गुरु का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अभिषेक ने पॉवरप्ले में ही छक्के जड़ दिया थे इसके बाद भी वह नहीं रुके और4 छक्के भी जड़े. और वह युवराज सिंह का सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड तोड़ दिया. युवराज ने 58 मैच में 74 छक्का का रिकॉर्ड अभिषेक ने महज 34 मैच में 75 छक्का का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही वह सबसे जयादा टी20 में छक्के लगाने वाले छठे भारतीय बन गये है.
