भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 वनडे के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीम के बीच 11 जनवरी को पहला वनडे मैच वड़ोदरा के मैदान में खेला जायेगा. दूसरा मैच 14 जनवरी और तीसरा 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. IND vs NZ के इस मुकाबले के लिए चयनकर्ता टीम का ऐलान करने वाले है. लेकिन टीम चयन से पहले कई मीडिया खबर आ रही है जिसमे किन खिलाड़ियों को मौका मिलना है यह साफ़ हो गया है. इसी बीच श्रेयस अय्यर के हेल्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. श्रेयस की इस मुकाबले में वापसी मुश्किल हो चुकी है.
श्रेयस पर आया अपटेड, ऋतुराज का खेलना तय
IND vs NZ इस वनडे सीरीज में भारत को झटका लग सकता है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए श्रेयस गंभीर स्थिति में थे हालाँकि वह पूरी तरह से ठीक हुए है और मैदान में पर अभ्यास करते भी दिखे. लेकिन जब उनके मेडिकल टीम ने अपडेट दी कि श्रेयस का खेलना मुश्किल है. क्योकि उनकी मसल पहले से कम हो गये है और वजन भी गिर गये है. ऐसे में उनको आराम देने की बात की जा रही है. इसलिए श्रेयस अय्यर बाहर रह सकते हैं. वही ऋतुराज गायकवाड़ का अब खेलना तय है. गायकवाड़ मिडिल आर्डर में खेलकर शतक जड़ चुके है. लम्बे समय बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है. और अब उनको IND vs NZ में मौका मिल सकता है.
ईशान और चहल को भी मिलेगा मौका?
टी20 वर्ल्ड कप के लिए जब टीम का ऐलान हुआ तब सब हैरान हुए जब जितेश शर्मा जिनको लगातार मौका दिया और वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर कर दिया गया वही शुभमन गिल को भी बाहर कर दिया गया है. वही ईशान किशन को लगभग 2 साल बाद टीम इंडिया में लाया गया. अब रिपोर्ट में यह भी खुलासा हो रहा ईशान को वनडे में मौका दिया जाएगा. ऋषभ पंत की जगह ईशान शामिल होने पंत का पत्ता कटेगा. ईशान ने घरेलु क्रिकेट में जमकर प्रदर्शन किया है. वही लम्बे समय बाद अब युजवेंद्र चहल की वापसी हो सकती है. टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में स्पिन गेंदबाजी को मौका मिला है इसलिए वनडे (IND vs NZ) में चहल की एंट्री हो सकती है.
IND vs NZ सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल
