IND vs NZ: श्रेयस अय्यर बाहर, ऋतुराज को मौका, ईशान विकेटकीपर, न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs NZ: श्रेयस अय्यर बाहर, ऋतुराज को मौका, ईशान विकेटकीपर, न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होना है. यह मैच दोपहर के 1.30 बजे से शुरू होगी. वनडे सीरीज के बाद ही भारत टी20 सीरीज भी खेलेगा जिसके लिए चयनकर्ता ने टीम का ऐलान कर चुकी है. न्यूजीलैंड की बात करे तो उन्होंने भी अपने स्क्वाड की घोषण कर दी है. भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 (IND vs NZ) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे में उन्होंने अपने टीम के कप्तान माइकल ब्रेसवेल को बनाया है तो वही टी20 में मिचेल सेंटनर को कप्तान बनाया है. भारत ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) टीम का ऐलान कर दिया है.

श्रेयस अय्यर बाहर, भारत को लगा झटका

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs NZ) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन वनडे में अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही जिसमे भारत को झटका भी लगा है. दरअसल, श्रेयस अय्यर चोट की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गये थे. और उनकी इस सीरीज वापसी की संभावना थी लेकिन अब  रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs NZ) के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट होना मुश्किल है.

दरअसल, उनके बैटिंग में समस्या नहीं है लेकिन उनकी मसल्स पहले से कम हो गई हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, उनकी बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में लगी चोट के बाद उनका वजन लगभग किलो कम हो गया था. 

ऋतुराज को मौका, ईशान की वनडे में भी वापसी!

श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर ऋतुराज का इस सीरीज में खेलना तय हो गया. वह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया जा रहा है और शतक भी ठोक चुके है ऐसे में गायकवाड़ का खेलना पक्का है. वही भारतीय टीम में लम्बे समय बाद अब ईशान किशन की वापसी तय मानी जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप में चयन के बाद भारतीय वनडे टीम में भी मौका मिल सकता है. वनडे में उनका बेहतरीन रिकॉर्ड में उन्होंने दोहरा शतक भी ठोका है.

IND vs NZ सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ALSO READ:‘सूर्यकुमार यादव मुझे रात में करता था मैसेज’, इस एक्ट्रेस ने लगाया भारतीय कप्तान पर आरोप