भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज आज से शुरू हो रही है. भारतीय टीम का पहला मैच नागपुर के मैदान में खेला जायेगा, लेकिन इस मैच से पहले भारत को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. बता दें, इस सीरीज के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. इसलिए यह सीरीज के साथ खिलाड़ियों का फिट होना भी बेहद अहम् है. हालाँकि सीरीज से पहले भारत कुछ बड़े झटके लगे है जब एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे थे. लेकिन अब भारत का सबसे घातक खिलाड़ी फिट हो चुका है.
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से पहले मिली खुशखबरी
भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत आज होगी और उससे पहले ही भारत को खुशखबरी मिल चुकी है. दरअसल, मौजूदा समय में प्रचंड फॉर्म में भारत के लिए खेल रहे तिलक वर्मा सीरीज से पहले चोटिल हो गये थे. लेकिन अब अचानक से यह खबर आई है तिलक फिट हो चुके है. उनकी सर्जरी के बाद से वह मैदान में भी प्रैक्टिस के लिए उतर चुके है.
दरअसल, भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे पहले तीन T20I मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. दो हफ्ते पहले विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान राजकोट में उनकी टेस्टिकुलर टॉर्शन की सर्जरी हुई थी. अब उनकी रिकवरी सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल तिलक को कोई दर्द नहीं है और वह अपनी फिटनेस की जांच व आगे के मेडिकल असेसमेंट के लिए बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जा रहे हैं.
टी20 सीरीज में इस मैच में होगी तिलक की वापसी
तिलक वर्मा अगर पूरी तरह से फिट रहे और उनको खेलने के लिए मिल जाता है. TOI से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, “अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो तिलक वर्मा 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में होने वाले चौथे T20I मैच से पहले पूरी तरह फिट हो सकते हैं. उन्होंने दोबारा फ़िज़िकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है और अगले एक-दो दिनों में बैटिंग के साथ दूसरी स्किल से जुड़ी प्रैक्टिस भी शुरू करने वाले हैं, जिससे उनकी वापसी की उम्मीद और मजबूत हो गई है.”
बता दें, टी20 वर्ल्ड कप से पहले तिलक का फिट होना बेहद अहम है.
