rohit sharma hardik pandya

IPL 2024: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बदला गया. धोनी ने कप्तानी छोड़ कर ऋतुराज को दिया गया. वही मुंबई इंडियंस ने भी बड़ा परिवर्तन किया रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल कर नया कप्तान बनाया. लेकिन यह फैंस को पचा नहीं और हार्दिक पांड्या को हूटिंग का सामना करना पड़ा है.

बात करे मुम्बई इंडियंस फ्रेंचाइजी की तो कही नहीं सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. टीम में दो फाड़ नजर आ रहा है. इसी बीच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने एक बड़ा दावा किया है. आइये जानते है क्या कहा रोहित और चेन्नई के बारे में…

IPL 2025 में CSK में जायेंगे Rohit Sharma, करेंगे कप्तानी’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन जो आईपीएल में काफी एक्टिव रहते है. उन्होंने IPL 2024 में रोहित शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया है. बता दें क्रिकेट के बार ऐसी अफवाहे है कि रोहित शर्मा को आईपीएल 2025  में रिलीज कर दिया जाएगा. ऐसे में माइकल वॉन ने बीयरबाइसेप्स के पॉडकास्ट में पहुंचे. और कहा कि,

‘क्या वह (रोहित शर्मा) चेन्नई जाएंगे? धोनी को रिप्लेस करेंगे? गायकवाड़ इस साल कप्तानी कर रहे हैं और हो सकता है कि अगले साल रोहित के लिए सिर्फ इस पद पर हों। मैं उन्हें चेन्नई में देखता हूं।’ वही इस शो के होस्ट ने कहा कि, अगर ऐसा हुआ तो ईमानदारी से कहूं तो यह दिल दहला देने वाला होगा। मुंबई इंडियंस फैंस के लिए, यह बहुत बुरा होगा। मुझे उनके हैदराबाद जाने में कोई दिक्कत नहीं है, वह डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे, तो यह रोमांटिक होगा।’

हार्दिक की कोई गलती नहीं

IPL 2024 में वॉन ने हार्दिक की हूटिंग किये जाने पर अपनी राय रखी वही उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि, ‘हार्दिक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, और यह उनकी गलती नहीं है। उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने के लिए कहा गया है; कौन मना करेगा? उन्हें वह काम दिया गया है जो हर एक भारतीय क्रिकेटर करना चाहता है। मुंबई इंडियंस के पिछले कुछ साल मुश्किल भरे रहे हैं, मुझे बस इतना लगता है कि तरीका सही नहीं था।’

ALSO READ:Hardik Pandya: मैच जीतते ही हार्दिक पांड्या के बदले सुर, रोहित के बार में कर दी बड़ी टिप्पड़ी, बुमराह को बताया जीत का असली हीरो