MI vs CSK: वानखेड़े के मैदान में आज आईपीएल का सबसे बड़ा मुकाबला खेला गया. मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच या आईपीएल का महामुकाबला खेला गया. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फासिला किया. इस मैच में धोनी ने की पारी मुंबई की हार बन गयी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 20 ओवर में 206 रन ठोके. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 186 रन ही बना सकी और 20 रन से टीम हार गयी.
CSK से धोनी ने की पंड्या की पिटाई, दुबे ने जमकर कूटे रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओपनर अजिंक्य रहाणे ज्यादा देर तक नही टिक सके. वही रचिन रविंद्र भी 21 रन बनकर आउट हुए. उसके बाद कप्तान ऋतुराज और शिवम दुबे चेन्नई की पारी संभाली और जमकर रन भी कूटे. कप्तान ने 40 गेद में 68 रन 5 छक्का और 5 चौका की मदद से बनाया. वही दुबे ने 38 गेंद में 66 रन 10 चौका और 2 चक्का की मदद से बनाया.
लेकिन मैच का रुख तब बदल गया जब महेंद्र सिंह धोनी खुद बल्लेबाजी करने आये. और महज गेंद में 20 रन ठोके. हार्दिक पांड्या के इस ओवर में उन्होंने 2 छक्का 2 बॉल पर पीटा वही एक चौका भी लगाया. और चेन्नई ने 206 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया.
अकेले लड़ते रहे रोहित ठोका शतक, फिर भी 20 रन से हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को जबरदस्त शुरुआत मिली. दोनों ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने जमकर पिटाई की. लेकिन ईशान की पारी ज्यादा ददर तक नहीं चली और 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. वही मुंबई के तरफ से सूर्यकुमार कुछ नहीं कर सके और शून्य पर कैच आउट हुए. तिलक वर्मा ने रोहित का साथ दिया और अच्छे शॉट लगाये. लेकिन तिलक का किस्मत ने साथ नहीं दिया और 20 गेंद में 31 रन बनाकर पथिराना के गेंद पर आउट हुए.
हार्दिक पंड्या की वजह से मिली हार
इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक ना सके एक छोर पर रोहित अकेले लड़ते रहे लेकिन हार्दिक पांड्या, टीम डेविड, रोमारियो शेफर्ड में किसी बल्लेबाज टिक नही सके. वही रोहित ने अंतिम गेंद में लड़ते रहे . रोहित ने महज 61 गेंद में शतक ठोका. लेकिन मुंबई के राजा ने शतक का जश्न नहीं मनाया क्योकि टीम हार के करीब थी. इस तरह से पूरी मुंबई की टीम 186 रन ही बना सकी. और 20 रन से हार का सामना करना पड़ा.
हार की वजह देखे तो पहले पारी में हार्दिक पांड्या को वो अंतिम ओवर जिसमे उन्होंने 26 रन लुटाये. वही धोनी ने उनको 4 गेंद में 20 रन की पिटाई की और 20 रन से टीम हारी भी.