बीसीसीआई ने अब IPL 2025 की तैयारी को और ज्यादा तेज कर दिया है। अब अगले सीजन का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। जिसके लिए अब कई खिलाड़ी ने अपना नाम दर्ज कर दिया है। इस मेगा ऑक्शन में कुल 23 भारतीय खिलाड़ियों ने 2 करोड़ के बेस प्राइज में अपना नाम दर्ज कराया है। जिसमें से कुल नाम तो बेहद चौंकाने वाले नजर आ रहे हैं।
शुरू हो गई IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की शानदार तैयारी
सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अब अपने IPL 2025 की सीजन की तैयारियों को बहुत ज्यादा तेज कर दिया है। ऐसे में अब रिलीज हुए भारतीय खिलाड़ियों ने ज्यादातर 2 करोड़ को अपना बेस प्राइज रखा है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, ऋषभ पंत और ईशान किशन का नाम नजर आ रहा था।
वहीं इसके अलावा आलरांउडर खिलाड़ियों में वाशिगंटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल का नाम भी नजर आ रहा है। लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव जैसे दिग्गज गेंदबाजों का नाम भी नजर आ रहा है। जो साफ करता है कि भारतीय खिलाड़ियों पर इस बार ऑक्शन में पैसों की बारिश होने वाली है।
चौंकाने वाले नाम भी लिस्ट में शामिल
अब लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले नाम भी नजर आ रहे हैं। जिसमें देवदत्त पडिक्कल, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार का नाम भी नजर आ रहा है। इन खिलाड़ियों ने भी अब अपनी कीमत का और ज्यादा बढ़ा दिया है। हालांकि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ी फिलहाल कोलकाता नाईट राइडर्स को विनर बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ही हैं। खबरों के मुताबिक उनपर कई फ्रेंचाइजी दांव खेलना चाहती है।
IPL 2025 में 2 करोड़ के बेस प्राइज वाले भारतीय खिलाड़ी
केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिगंटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव