TEAM INDIA को मिल गया नया टी20 कप्तान, सूर्या या गिल नहीं इस खिलाड़ी का कप्तान पद के लिए नाम तय!
TEAM INDIA को मिल गया नया टी20 कप्तान, सूर्या या गिल नहीं इस खिलाड़ी का कप्तान पद के लिए नाम तय!

पिछला टी20 विश्वकप खत्म होने के बाद भारतीय टीम (TEAM INDIA) में अब तक बहुत कुछ बदल चुका है. भारतीय टीम टी20 टीम से सीनियर खिलाड़ी का पत्ता कट चुका है, दिग्गजों ने संन्यास के तो कुछ खिलाड़ी को अब टीम में मौका ही नही मिलता है. इसलिए युवा और घातक खिलाडियों के साथ टी20 के लिए TEAM INDIA तैयार हो चुकी है. टी20 विश्वकप 2026 का आगाज 7 फरवरी से शुरू होगा और 8 मार्च तक चलेगा. मतलब अब गिनती के दिन बचे हुए इस विश्वकप की तैयारी में. भारतीय टी20 टीम देखने से तो मजबूत लग रही टी20 विश्वकप के लिए लगभग टीम का कॉम्बिनेशन पक्का हो चुकी है. लेकिन इसके TEAM INDIA  में सबसे बड़ा बदलाव देखने को  मिलेगा.

कप्तान नही होते सूर्या तो TEAM INDIA में नही बनती जगह

मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की प्रदर्शन की बात करे तो भारतीय टीम (TEAM INDIA) में उनके लिए जगह नहीं बनती है. अगर उन्हें स्क्वाड में भी रखे तो प्लेइंग इलेवन में खास कर जगह नहीं बनती है. लेकिन कप्तान ऐसा पद है जिसमे बिना प्रदर्शन के भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते है. सूर्यकुमार के आखिरी 20 पारी  में उनकी बल्ले से एक अर्धशतक नहीं निकला है. यही नहीं 20 में 10 पारी तो 5 रन भी नहीं बना पाए है.

ऐसे में अगर उनके जगह कोई खिलाड़ी होता और इस घटिया फॉर्म से गुजरता तो उनकी TEAM INDIA में जगह ही नहीं बनती. लेकिन फिर भी सूर्या कप्तान है टीम जगह मिलती है. लेकिन टी20 विश्वकप नजदीक होने के नाते मैनेजमेंट कप्तान में कोई बदलाव नहीं करन चाहेगी. लेकिन यह टी20 विश्वकप तक होता दिखेगा.

सूर्या की कप्तानी से छुट्टी, इस खिलाड़ी का कप्तान बनना तय

टी20 विश्वकप तक तो सूर्या की कप्तानी में खतरा नहीं है लेकिन उसके बाद उन पर एक्शन तय है और भारत नए कप्तान की ओर जाएगी. लेकिन उनके बाद कौन यह जिम्मेदारी संभाल सकता है शुभमन गिल खुद खराब दौर से गुजर रहे है उनकी भी टीम में होने पर आलोचना हो रही है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए कप्तानी पड़ के लिए सबसे बड़ा नाम हार्दिक पांड्या है. हार्दिक पांड्या जिन्होंने आईपीएल में ट्रॉफी जीता चुके है वह टीम इंडिया (TEAM INDIA) के कप्तानी के सबसे बड़े दांवेदार है. हार्दिक पांड्या भारत के बेहद अहम खिलाड़ी है वह बल्ले, गेंद और फील्डिंग से किसी को निराश नहीं करते.

ALSO READ:IND vs NZ: गिल की छुट्टी, ऋतुराज को मौका, रिंकू की वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम