न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच की सीरीज खेली जानी है. इस बीच आज सुबह से एक खबर चल रही है जब तिलक वर्मा टी20 सीरीज से बाहर हो चुके है. विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए अचानक उनको दर्द हुआ और ऑपरेशन करना पड़ा. लेकिन अधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं बताया गया था. जिसे अब BCCI ने अधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है. और तिलक वर्मा पर अपना अपडेट जारी कर दिया है. बता दें, टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. मौजूदा समय में भारत के प्रेशर जैसे सिचुएशन में जबरदस्त बल्लेबाजी तिलक वर्मा के तरफ से देखने को मिलती है. उन्होंने अपने जबरदस्त पारी की मदद से एशिया कप में भारत को ट्रॉफी दिलाया था.
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से इतने मैच के लिए बाहर हुए तिलक वर्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी तिलक वर्मा बाहर हो गये है BCCI ने बताया वह 5 मैच में 3 टी20 में बाहर है बाकी 2 मैच उनकी हेल्थ और फिटनेस को देखकर खेलने का फैसल करेगी. BCCI ने कहा कि,
‘तिलक वर्मा (Tilak Varma) का बुधवार, 7 जनवरी को राजकोट में पेट की समस्या के लिए सर्जरी हुई. उन्हें गुरुवार सुबह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया और वह शुक्रवार को हैदराबाद वापस जाएंगे. उनकी हालत अभी स्थिर है और वह ठीक हो रहे हैं.”
तिलक की जगह किसे मिलेगा मौका
सूत्रों से पता चला है कि तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, इसके बाद भारत और श्रीलंका में सात फरवरी से टी-20 विश्व कप खेला जाएगा. इसका पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच मुंबई में होगा. भारत अपना दूसरा मैच 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया के खिलाफ खेलेगा.
बता दें, तिलक की जगह BCCI ने रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह नंबर 4 या 3 ईशान किशन की किस्मत चमक सकती है.
