WPL 2026 की शुरुआत शुक्रवार को पहला मुकाबला खेला गया. नवी मुंबई के मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में रोमांच का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया. RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में RCB के खिलाफ 154 रन का लक्ष्य खड़ा किया. इसके बाद RCB ने इस लक्ष्य को अंतिम गेंद पर RCB को जीत दिलायी. इस टूर्नामेंट में पहले ही मैच में सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुंबई इंडियंस की जबड़े से यह जीत RCB ने छीन लिया.
RCB ने आखिरी गेंद तक लड़ी मुंबई के जबड़े से छीन ली जीत
मुंबई इंडियंस के 155 रन लक्ष्य का पीछ करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. RCB के कप्तान स्मृति और ग्रेस हैरिस टीम का शुरुआत करने उतरी. स्मृति 13 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुई वही ग्रेस हैरिस 12 गेंद में 25 की तेज पारी खेलने के बाद आउट हुई उसके बाद टॉप आर्डर फ्लॉप रहा. और RCB ने 65 रन पर 5 विकेट गंवा दिया थे. यहां से मैच RCB के हाथ से छीन रही थी लेकिन अफ़्रीकी खिलाड़ी नाडिन डि क्लर्क ने जबरदस्त बल्लेबाजी की वही उनका साथ अरुंधती रेड्डी ने दिया. लेकिन ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी. अरुंधती 25 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुई.
0 0 6 4 6 6 और अंतिम 4 गेंद पर पर मिली जीत
लेकिन डि क्लर्क ने मैच को किसी तरह से खीच कर ले गयी और बस टिक कर बल्लेबाजी करती रही. वही श्रेयंका पाटिल बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन वह भी आउट हो गयी. उसके बाद डी क्लर्क खुद स्ट्राइक दिए बिना जिम्मेदारी ली. और आखिरी ओवर में 18 जीत को चाहिए थी. नैट साइवर ब्रंट गेंदबाजी कर रही थी. शुरुआती दो गेंदें डॉट रहीं, जिसने जीत का पलड़ा मुंबई की ओर झुका दिया, लेकिन इसके बाद डि क्लर्क ने लगातार चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके लगाकर मुकाबला आरसीबी की झोली में डाल दिया. डि क्लर्क ने 44 गेंदों में 63 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे.
