भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ: ) के बीच दूसरा वनडे मैच अब राजकोट के मैदान में 14 जनवरी को खेला जायेगा. इस मैच से पहले भारत को झटका लगा है. भारतीय टीम के लिए अब यह मैच जीत कर आसानी से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी वही न्यूजीलैंड भी इस सीरीज (IND vs NZ) में बने रहेने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना चाहेगी. पहला मुकाबला भारत को बहुत आसानी से नहीं बल्कि मुश्किल से जीत हासिल की. इस मैच में भारत बड़ा झटका तब लगा वाशिंगटन सुन्दर भी चोटिल हो गये. अब अगले मैच में भारत की प्लेइंग बदली नजर आयेगी. आइये जानते है क्या क्या बदलाव देखने को मिल सकता है.
नितीश रेड्डी IN, सुन्दर OUT
IND vs NZ के दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम में एक बदलाव अब तय हो चुका है वह है वाशिंगटन सुन्दर का बाहर होना तय हो चुका है. वह इस मैच में मुश्किल समय में उनको बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा. लेकिन मैच खत्म होते ही उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल जाना पड़ा, वह टी20 वर्ल्ड कप टीम में है जो 7 फरवरी से शुरू होना है. ऐसे में भारत को कोई भी रिस्क नही मोल लेगा. सुन्दर को इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ेगा. वही IND vs NZ इस मैच उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को उनकी जगह मौका मिला सकता है. नितीश रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है और उनको हार्दिक के विकल्प के रूप में तैयार किया जा रहा है.
प्रसिद्ध कृष्णा का कटा पत्ता, अर्शदीप को मौका
IND vs NZ के पीछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिराज बाहर थे. तब अर्शदीप को पूरा सीरीज में मौका मिला था लेकिन इस सीरीज में सिराज की वापसी करते ही बाहर कर दिया गया. अर्शदीप जो पिछले सीरीज में विकेट चटकाने में सफल रहे थे. कप्तान के इस फैसले की आलोचना भी की जा रही है. वही प्रसिद्ध कृष्णा की बात करे तो वह गेंदबाजी से कुछ ख़ास नहीं कर पाए है. ऐसे में अर्शदीप उनकी जगह लेने के एक दम फिट है.
IND vs NZ: दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
