न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (IND vs NZ) का पहला मुकाबला 11 जनवरी को वड़ोदरा में दोपहर 1.30 बजे से खेला जायेगा. भारत अपना पहला मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी. गिल बतौर कप्तान इस टीम में वापसी हुई है. वही श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है लेकिन पहले मैच में IND vs NZ प्लेइंग इलेवन में अलग नजर आ सकती है. आइये जानते है गिल किसे मौका देंगे किसे बाहर करेंगे. शुभमन गिल को लेकर खर आई जब वह विजय हजारे मैच में बल्लेबाजी करने नही उतरे तब फ़ूड प्वाजिंगिन की वजह बताया गया. ऐसे में पहले वनडे में वह फिट नजर आ सकते है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे (IND vs NZ) में सिराज अंदर, श्रेयस बाहर
भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा बतौर ओपनर उतरेंगे. गिल के फिट होने से यशस्वी का प्लेइंग xi से पत्ता कट सकता है, यशस्वी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक शतक भी जड़ा था. हालाँकि उनको टीम में रखा गया है लेकि IND vs NZ प्लेइंग XI में गिल बाहर करेंगे. वही रोहित भी शानदार फॉर्म में है विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ चुके है. नंबर 3 पर हमेशा की तरह विराट कोहली उतरेंगे. वह भी पिछले सीरीज में शानदार टच में दिखे है. लेकिन मिडिल आर्डर में नंबर 4 पर बड़ी मुसीबत खड़ी हो चुकी है.
पंत को मिलेगा मैका? नितीश रेड्डी की एंट्री
ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर कर दिया गया है वह पिछले मैच में शतक लगा चुके है. श्रेयस अय्यर को नंबर 4 के लिए वापसी तो हुई है लेकिन चोट की वजह अभी उनको अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. रिपोर्ट के अनुसार वह विजय हाजारे ट्रॉफी खेलकर अपने फिटनेस को साबित करेंगे. ऐसे में अगर पहले मैच में बाहर होते है तो उनकी जगह नंबर पर ऋषभ पंत को उतारा जा सकता है . पंत लम्बे समय से IND vs NZ वनडे में प्लेइंग का हिस्सा नहीं है. इस बार उनको मौका मिल सकता है. वही हार्दिक को इस मैच में आराम दिया गया है इसलिए उनकी जगह नितीश रेड्डी को मौका मिल सकता है.
गेंदबाजी की बात करे मोहम्मद सिराज की वापसी तय है वही हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता है प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठने को मिल सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.
