MI VS RCB jasprit bumrah

MI VS RCB, STATS: वानखेड़े मैदान में इस सीजन में रिकार्ड्स रनों की बरसात हो रही है. RCB की धीमी बल्लेबाजी के बावजूद टीम ने 197 रन बनाया . जिसके जवाब में मुंबई (MI) ने महज 15.2 ओवर में 199 रन बना डाले. और मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. बता दें, पहले RCB की ओर से दिनेश कार्तिक रजत पाटीदार धुआधार रन बनाये. इसके बाद मुंबई के तरफ से रोहित, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव ने तेज पारी खेलते हुए रनों की बरसात की. इस मैच में मुंबई की जीत के साथ रिकार्ड्स की भी बरसात हूं. बुमराह ने 5 विकेट चटका कर इतिहास रचा है. आइये जाने इस मैच के स्टेट्स और रिकार्ड्स..

MI की जीत के साथ मैच में बने 9 ऐतिहासिक रिकार्ड्स

1. वानखेड़े में MI के खिलाफ RCB की लगातार छठी हार (आखिरी जीत 2015 में)

2.अधिकांश गेंदें शेष रहते हुए 190+ लक्ष्य का पीछा करना (आईपीएल)

32 एमआई बनाम आरआर मुंबई डब्ल्यूएस 2014 (टार: 190)

27 एमआई बनाम पीके इंदौर 2017 (टार: 199)

27 एमआई बनाम आरसीबी मुंबई डब्ल्यूएस 2024 (टार: 197)

21 एमआई बनाम आरसीबी मुंबई डब्ल्यूएस 2023 (टार: 200)

3. एक आईपीएल मैच में पांच 50+ स्कोर वाले मैच की लिस्ट (सर्वाधिक)

1.पीके बनाम आरआर शारजाह 2020

2.आरसीबी बनाम एमआई दुबई 2020

3.आरसीबी बनाम एलएसजी बेंगलुरु 2023

4.सीएसके बनाम केकेआर कोलकाता 2023

5.आरसीबी बनाम एमआई मुंबई डब्ल्यूएस 2024

4. आईपीएल में MI के लिए सबसे तेज़ 50 (गेंदों का सामना)

 1. 16 ईशान किशन बनाम एसआरएच अबू धाबी 2021

2. 17 कायरान पोलार्ड बनाम केकेआर मुंबई डब्ल्यूएस 2016

3. 17  किशन बनाम केकेआर कोलकाता 2018

4. 17 के पोलार्ड बनाम सीएसके दिल्ली 2021

5. 17  पंड्या बनाम केकेआर कोलकाता 2019

6. 17  सूर्यकुमार यादव बनाम आरसीबी मुंबई डब्ल्यूएस 2024

5. MI (आईपीएल) के लिए पावरप्ले के अंदर अर्धशतक

सनथ जयसूर्या 59 बनाम सीएसके वानखेड़े 2008

लेंडल सिमंस 50 बनाम पीके मोहाली 2015

ईशान किशन 63 बनाम एसआरएच अबू धाबी 2021

इशान किशन 55 बनाम आरसीबी वानखेड़े 2024

6. आईपीएल 2024 में पावरप्ले में उच्चतम स्कोरिंग दर

11.33 केकेआर

10.70 मि.मी

10.67 एसआरएच

9.07 डीसी

8.77 सीएसके

7. सर्वाधिक विकेट बनाम आरसीबी (आईपीएल)

29 जे बुमरा

26 आर जड़ेजा/संदीप शर्मा

24 एस नरेन

23 ए नेहरा/हरभजन सिंह

8. आईपीएल में दो फाइव-फेर वाले गेंदबाज

जेम्स फॉकनर

जयदेव उनादकट

भुवनेश्‍वर कुमार

जसप्रित बुमराह 

9. आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट

17 डी कार्तिक/रोहित शर्मा/जी मैक्सवेल*

15 राशिद खान/पी चावला/एस नारायण/मनदीप सिंह

14 एम पांडे/ए रायडू

ALSO READ:CSK vs KKR: धोनी के आगे नहीं चली नरेन की दादागिरी, KKR पर टूटा जडेजा का कहर, 25 करोड़ का गेंदबाज फिर फ्लॉप, 7 विकेट से जीत