न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले मिली खुशखबरी, Shreyas Iyer बने टीम के कप्तान, मैच में मिली बड़ी जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले मिली खुशखबरी, Shreyas Iyer बने टीम के कप्तान, मैच में मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगा. उससे पहले BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फील्डिंग के दौरान श्रेयस बुरी तरह से चोटिल हो गये थे. श्रेयस (Shreyas Iyer) की इंजरी इतनी गंभीर हो चुकी थी कि उनको ICU में भर्ती किया गया.और अगले सीरीज साउथ अफ्रीका से बाहर हो गये थे. अब भारतीय टीम में उनकी वापसी हुई है. लेकिन चयनकर्ताओ ने श्रेयस को पूरी तरह से फिट करार नहीं दिया गया है . उनको विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के तरफ से खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी है.

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले मिली खुशखबरी, Shreyas Iyer कप्तान

न्यूजीलैंड वनडे से पहले भारत में घरेलु टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है. ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी वनडे से पहले विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आयेंगे. वही टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार अब श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में अगले 2 मैच में मुंबई की कप्तानी करेंगे. वह इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान वापसी करेंगे. जहाँ श्रेयस अय्यर अपने आप को फिट भी साबित कर सकते हैं. बता दें, यह मुकाबले वनडे सीरीज से पहले 6 जनवरी और 8 जनवरी को खेला जायेगा. पहला मुकाबला हिमांचल प्रदेश के खिलाफ और दूसरा पंजाब के खिलाफ खेला जाना है. जिसमे श्रेयस अय्यर कप्तानी करते नजर आ सकते है.

भारतीय टीम में नंबर 4 पर अय्यर और पंत

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हर हाल में अपने आप को फिट साबित करना चाहेंगे. BCCI को भी यही उम्मीद है लेकिन वही नंबर के लिए एक और विकल्प मौजूद है. जिसमे ऋषभ पंत शामिल हो सकते है. हालाँकि इससे पहले नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक भी ठोका है उसके बावजूद उनको टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है.

ALSO READ:ICC T20 WORLD 2026 के लिए भारतीय टीम के 4 रिजर्व खिलाड़ी फाइनल, यशस्वी, जितेश…