तिलक वर्मा बाहर! संकट में TEAM INDIA को मिला खूंखार खिलाड़ी, टी20 स्क्वाड में एंट्री
तिलक वर्मा बाहर! संकट में TEAM INDIA को मिला खूंखार खिलाड़ी, टी20 स्क्वाड में एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मेजबान देश भारत है. इस वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब महीने भर से भी कम समय बचा हुआ है. उससे पहले TEAM INDIA को बड़ा झटका लगा है. TEAM INDIA टी20 टीम के दिग्गज बल्लेबाज तिलक वर्मा का अचानक ऑपरेशन करना पड़ा. एशिया कप में वर्मा ने जिस तरह संकट मोचन बनकर फाइनल में ट्रॉफी दिलाई थी यह हर किसी के जहन में होगा.

अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले तिलक वर्मा का अचानक सर्जरी होना भारत के लिए झटका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच की सीरीज में उनका बाहर होना तय हो चुका है. साथ में यह भी आशंका जताई जा रही टी20 विश्वकप के शुरुआत एक दो मैच से बाहर हो सकते है.

संकट में TEAM INDIA को मिला खूंखार खिलाड़ी!

तिलक वर्मा का TEAM INDIA से बाहर होना अभी bcci ने अधिकारी ऐलान तो नहीं किया है लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज में खेलना मुश्किल है. तिलक वर्मा अब करीब एक महीने तक ​क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए संकट की घड़ी है. लेकिन इस संकट से उबारने के लिए  BCCI के पास सबसे बेहतरीन विकल्प मौजूद है. वह है खुद TEAM INDIA के उपकप्तान श्रेयस अय्यर. वनडे के बाद टी20 खेला जाना है श्रेयस वनडे में तो है अब तिलक की जगह लेने के लिए टी20 में मौका मिल सकता है. तिलक नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी करते आये है. इसलिए इस नंबर सबसे बेहतरीन विकल्प श्रेयस अय्यर मौजूद है. टी20 में नंबर 3  पर सूर्या और 4 पर बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आ सकते है.

श्रेयस का टी20 में जबरदस्त प्रदर्शन

21 जनवरी से शुरू हो रहे टी20 सीरीज में तिलक वर्मा की जगह लेने के लिए श्रेयस अय्यर तैयार हो सकते है. हाल ही में वह विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त शतक ठोक चुके है. श्रेयस को टी20 स्क्वाड में 2023 से मौका नही दिया गया है. लेकिन इस बीच आईपीएल और घरेलु टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है.

ALSO READ:ऋतुराज गायकवाड़ का हाहाकार, शतक ठोक बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अजित आगरकर को दिया मुंहतोड़ जवाब, एक और शतक से मचा सनसनी